Sat. Nov 16th, 2024

शिक्षक दिवस पर 28 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

चंपावत। शिक्षक दिवस पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह का डीएम ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर दीप जलाकर शुभारंभ किया। मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिले के दो विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज मछियाड़ और राजकीय इंटर कॉलेज दयारतोली को दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी बेसिक चंदन सिंह, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय संजय शुक्ला आदि मौजूद थे।

इन शिक्षकों को किया सम्मानित
पल्सों के नवीन पंत, आमबाग की कल्पना आर्य, खटोली के चंद्रशेखर शर्मा, खर्ककार्की की रेखा जोशी, चंपावत की रश्मि उपाध्याय, स्वांला की शोभा जोशी, चौड़ाकोट के कृष्ण पाल सिंह, दिगालीचौड़ के घनश्याम भट्ट, किमतोली के विजय कुमार जोशी, बिल्देधार के पान सिंह चमलेगी, पऊ के पुष्कर नाथ, टुंटा बिष्ट की दानिश, मानाढुंगा की तारा अधिकारी, लोहाघाट के भुवन गड़कोटी, चौमेल के दिनेश चंद्र आर्य, काकड़ की भावना कांडपाल, इजड़ा की पुष्पा वर्मा, फर्तोला के रमेश जोशी, बाराकोट के महेश जोशी, च्यूरानी के सागर वर्मा, चमरौली की संतोषी ओली, पाटी के प्रदीप जोशी, खेतीखान की हेमलता जोशी, चौड़ागूंठ के शंकरनाथ महंत, सिरमोली के त्रिभुवन उपाध्याय, जौलाड़ी की तनुजा वर्मा, पोखरी के मुकेश चंद्र कर्नाटक और जखोला के शिक्षक हरीश चंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *