सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर पांच का चालान
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को नगर पंचायत तपोवन ने तेज कर दिया है। सोमवार को पांच लोगों का प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर चालान किया गया। इनसे जुर्माने के रूप में 2600 रुपये का राजस्व वसूला गया।
सोमवार को नवगठित नगर पंचायत तपोवन के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत के नेतृत्व में निकाय की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम के तहत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पांच लोगों का पॉलीथिन का प्रयोग करने पर चालान किया। अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि नगर पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत बनने के बाद इसे विश्वपटल पर और विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से इस मुहिम में सहयोग की अपील भी की।