शिक्षक के बिना समाज की कल्पना नहीं हो सकती: मुन्ना चौहान
पछुवादून और जौनसार बावर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने ‘बंदऊं गुरु पद पदुम परागा, सुरुचि सुभाष सरस अनुरागा… गाकर अपने गुरुओं की वंदना की। इस अवसर पर छात्रों की ओर से अपने गुरुओं को सम्मानित किया गया। सभी विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षा विभाग की ओर से चारों ब्लॉक में शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विकासनगर ब्लॉक के शिक्षकों के लिए आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे विधायक मुन्ना चौहान ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को आगे लेकर जा सकता है। शिक्षक के लिए सम्मान होगा तभी समाज तरक्की कर सकता है। शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव जरूरी है। हमारे शिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, इसीलिए सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षक के समाज की कल्पना हो ही नहीं सकती। हर कदम पर शिक्षक ही दीपक की लौ की तरह अंधेरे में रास्ता दिखाता है। समाज को आगे ले जाने में जो योगदान शिक्षक का है, उसको शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। विधायक ने कहा कि पूंजीपति लोग सब कुछ खरीद सकते हैं, लेकिन शिक्षा केवल एक शिक्षक ही दे सकता है, जिसका कोई मोल नहीं है। इस दौरान बीईओ वीपी सिंह, प्रधानाचार्य अवनींद्र बर्थ्वाल, बीआरसी सत्येंद्र रावत आदि मौजूद रहे।