Fri. Nov 15th, 2024

इंग्लैंड के कप्तान से लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर तक, जानें सभी दावेदारों के बारे में

आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के दावेदार खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इस खिताब के दावेदार हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग सीरीज और फॉर्मेट में अपने देश के लिए कमाल किया और इस सूची में जगह बनाई है। रजा ने बांग्लादेश और भारत के खिलाफ तीन शतक लगाए थे। वहीं, स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल किया। सेंटनर ने नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाया था।

इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाप घरेलू सीरीज में कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट में एडेन मार्करम, रसी वन डर डुसेन के विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को 151 रन के स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने शानदार शतक लगाया था। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड को 264 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में रसी वान डर डुसेन और कीगन पीटरसन को आउट करके उन्होंने अपनी टीम को पारी के अंतर से जीत दिलाई थी। सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने तीन विकेट लिए थे और 40 रन बनाए थे, लेकिन उनकी टीम हार गई थी।

जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा ने वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक लगाए थे और अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 135 रन और दूसरे मैच में नाबाद 117 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद तीन विकेट भी लिए थे। भारत के खिलाफ भी उन्होंने 115 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होने की वजह से जिम्बाब्वे की टीम मैच हार गई थी।

अगस्त के महीने में मिशेल सेंटनर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस महीने न्यूजीलैंड की टीम को छह मैच जिताए। नीदरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शुरुआती दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए और अपनी टीम को सीरीज जिताई। वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैचों में उन्होंने उपयोगी पारियां खेली और तीसरे मैच में दो विकेट लिए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *