आर्सेनल को मिली सीजन की पहली हार, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार चौथी जीत
इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को हुए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को 2-1 से शिकस्त दी. इस सीजन के अब तक हुए 6 मैचों में आर्सेनल की यह पहली हार रही. हालांकि इस हार के बावजूद लीग टेबल में ऑर्सेनल टॉप पर काबिज है. एक अन्य मुकाबले में ब्राइटन ने लीसेस्टर सिटी को करारी मात दी.
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राजीली विंगर एंटोनी के गोल की बदौलत 35वें मिनट में ही आर्सेनल पर बढ़त बना ली. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए एंटोनी का यह पहला मैच था. हाल ही में उन्हें अजाक्स फुटबॉल क्लब से यूनाइटेड में लाया गया है. एंटोनी के गोल ने हाफ टाइम तक यूनाइटेड को 1-0 से आगे रखा. इसके बाद दूसरे हाफ में आर्सेनल के फॉरवर्ड बुकायो साका ने 60वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. यहां से मार्कस रशफोर्ड ने बैक टू बैक दो गोल किए और जीत यूनाइटेड की झोली में डाल दी. यूनाइटेड की यह इस सीजन की लगातार चौथी जीत रही.
लीसेस्टर की एक और शर्मनाक हार
रविवार को हुए एक अन्य मुकाबले में लीसेस्टर सिटी को ब्राइटन के हाथों 2-5 से शिकस्त झेलना पड़ी. एक वक्त हाफ टाइम तक यह मैच 2-2 से बराबरी पर था. लेकिन दूसरे हाफ में ब्राइटन ने 3 गोल दागकर मैच जीत लिया. लीसेस्टर की यह लगातार पांचवी हार है. इस सीजन का पहला मुकाबला ड्रॉ खेलने के बाद वह लगातार हार रहा है. लीग टेबल में भी वह सबसे नीचे काबिज है.
टॉप पर है आर्सेनल
फिलहाल लीग टेबल में आर्सेनल (15 पॉइंट्स) टॉप पर मौजूद है. दूसरे पायदान पर मैनचेस्टर सिटी (14) और तीसरे पायदान पर टोटेनहम हॉटस्पर (14) काबिज है. यहां चौथा नंबर ब्राइटन (13) और पांचवां स्थान मैनचेस्टर यूनाइटेड (12) का है