डेंगू से बचाव के लिए पालिका ने कराई फॉगिंग
डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला का फॉगिंग अभियान जारी है।
मंगलवार को अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के निर्देश पर निकाय की टीम ने डेंगू से बचाव के लिए मुनिकीरेती, शीशम झाड़ी, चौदह बीघा और ढालवाला क्षेत्र में फॉगिंग अभियान चलाया। तनवीर मारवाह ने क्षेत्रवासियों से पुराने टायरों, बर्तनों, वाटर कूलर आदि में पानी एकत्र न करने की अपील की। बताया कि डेंगू मच्छर का लार्वा ठहरे हुए पानी में पैदा होता है। अपने आसपास स्वच्छता रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में प्रतिदिन वृहद स्तर पर फॅगिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गोशालाओं को किया सैनिटाइज
गोवंश व अन्य पशुओं में लंपी वायरस एलएसडी रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने क्षेत्र में बनी गोशालाओं को सैनिटाइज किया। ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि दिनों-दिन गोवंशों में लंपी वायरस के फैलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। रोकथाम के लिए क्षेत्र में बनी सभी गोशालाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गोवंशों को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है। कहा कि इससे गोवंशों में लंपी वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है