बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करें
पिथौरागढ़। सीडीओ अनुराधा पाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार जिला गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने कहा कि काली गंगा नदी क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है जिससे पॉलीथिन और अन्य कूड़ा सामग्री फैल रही है। उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी एसडीएम और नगर निकायों के अधिकारियों को कहा कि ऐसे होटल जिनमें 20 या इससे अधिक कमरे हैं वहां देखा जाए कि होटल स्वामियों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए हैं या नहीं। उन्होंने प्लांट नहीं बनाने वाले होटल स्वामियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
एसडीएम को नियमविरुद्ध चल रही स्वास्थ्य लैबों की जानकारी लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जौलजीबी, रामेश्वरम, पंचेश्वर, मुनस्यारी आदि पर्यटन क्षेत्रों में सफाई अभियान लगातार चलाने को कहा। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा। बाजारों में मीट की दुकानों पर मीट के खुले प्रदर्शन पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डीएफओ कोको रासे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
डेंगू की रोकथाम के लिए करें फॉगिंग
पिथौरागढ़। सीडीओ अनुराधा पाल ने डेंगू की रोकथाम के लिए सभी एसडीएम और नगर निकायों के अधिकारियों को फॉगिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि खुले बर्तनों, टायरों, खाली गमलों, कूलर आदि में भरे पानी को खाली कराने के साथ ही समय-समय पर सफाई अभियान चलाए जाएं।