बालक और बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ आज
जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार और विवेकानंद क्लब हरिद्वार शाखा की ओर से बालक और बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन शनिवार सुबह नौ बजे से किया जाएगा। दोनों ही वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आरंभ फेरुपुर डिग्री कॉलेज के निकट किड्स जूनियर हाईस्कूल के पास पानी की टंकी से किया जाएगा। दौड़ वहीं आकर समाप्त होगी। जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव भारत भूषण ने बताया कि बालक वर्ग में तीन किलोमीटर, जबकि बालिका वर्ग में दौड़ 1.5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जबकि दौड़ इसके एक घंटे बाद शुरू की जाएगी। दौड़ में विजेता बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दौड़ में भाग लेने वाले सभी बालक-बालिकाओं को एसोसिएशन के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। बताया कि पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड साथ लाना होगा व 50 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। दौड़ के सभी प्रतिभागी पूर्ण रूप से किट में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि यह दौड़ प्रतियोगिता भारत रत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजीत की जा रही है।