दलीप ट्रॉफी 2022: अजिंक्य रहाणे ने 6 छक्के जमाते हुए पहले ही मैच में बनाया ‘दोहरा शतक’, चोट के बाद दमदार वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने चोट के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ इस्ट जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की कप्तानी करने उतरे इस धुरंधर ने दमदार पारी खेली। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट पर 590 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था। यशस्वी जायसवाल ने भी दोहरा शतक जमाया।
भारत की टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहने वाले रहाणे ने जोरदार वापसी की है। दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करते हुए उनके बल्ले से लाजवाब पारी देखने को मिली। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर नॉर्थ इस्ट जोन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यशस्वी और पृथ्वी शॉ ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले दिन बिना किसी नुकसान के 116 रन तक पहुंचाया। मैच के दूसरे दिन पृथ्वी 113 जबकि यशस्वी 228 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे की धमाकेदार वापसी
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने मैच के दूसरे दिन जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले यशस्वी के साथ मिलकर 333 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने 135 गेंद का सामना करने के बाद अपना शतक जमाया। इस पारी को आगे बढ़ाते हुए वापसी के पहले मैच में दोहरा शतक जमाया। दूसरे दिन खेल खत्म होने के वक्त रहाणे 264 गेंद पर 207 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अपना पारी में 18 चौके और 6 छक्के जमाए