Sat. Nov 16th, 2024

पौष्टिक भोजन के लिए जागरूक किया

बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सहसपुर देवेंद्र थपलियाल की अगुआई में पोषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें चंद्रबनी चोइला में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर महालक्ष्मी किट वितरित की गई । कार्यक्रम में पार्षद सुखवीर बुटोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन कुमार द्वारा कार्यक्रम में सहभाग किया। मौके पर मौजूद लोगों को को पोषण के विषय मे जागरूक किया। परियोजना अधिकारी थपलियाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। गोद भराई, अन्नप्राशन, किट वितरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। सेक्टर सुपरवाइजर अनिता पटवाल द्वारा पोषण गोष्टी में अंकुरित अनाज, दालों, फलों, सब्जियों, सूखे मेवे, हरी पत्तेदार सब्जियों के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई। प्रतिमाह दिए जाने वाले राशन से बनाए गए भोजन के बारे में भी लाभार्थी वर्ग को अवगत कराया गया। इसके साथ ही मां एवं बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण को भी अति आवश्यक बताया गया। बिरसनी में भी पोषण प्रदर्शनी लगाई गई और ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण शपथ के साथ ही पोषण रैली निकाली गई। इसी क्रम में सहसपुर, रामपुर में कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। हरिपुर, रामपुर, जमनपुर में बच्चों ने सही पोषण देश रोशन के नारे लगाए। उक्त कार्यक्रम में किरण, उर्मिला चंद्रकला,रेखा, मीना, मधु रजनी, कमला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *