अल्मोड़ा। बेस अस्पताल में नए ऑपरेशन थिएटर को 15 दिन के अंदर शुरू होने की उम्मीद है। ओटी निर्माण का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है लेकिन विद्युत से संबंधित कुछ चीजों को लेकर असमंजस बना हुआ है। डीएम ने जल्द काम पूरा कनरे के निर्देश दिए हैं।
बुधवार की शाम डीएम वंदना की ओर से गठित की गई टीम ने बेस अस्पताल में बन रहे नए ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ललित मोहन पंत ने बताया कि ओटी का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हालांकि ओटी के डिजाइन और वहां के कुछ विद्युत से जुड़ी चीजों को लेकर अस्पताल के सर्जन चर्चा करने की बात कह रहे हैं। बताया कि डीएम ने 15 दिनों के भीतर सभी बातचीत और काम को पूरा करने और ओटी को शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण करने पहुंची टीम में प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौधरी, सहायक अभियंता एनसी जोशी, डॉ. अनिल पांडे समेत शासन-प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।