Fri. Nov 1st, 2024

PL 2020: राहुल त्रिपाठी ने की शाहरूख खान की एक्टिंग, तो दिग्गज अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग के बुधवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने सीएसके को मात दी थी. केकेआर की इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी रहे जिन्होंने 81 रन की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी को मैच के बाद अपने हीरो और केकेआर के मालिक शाहरूख खान से मुलाकात करने का मौका मिला. शाहरूख खान ने राहुल त्रिपाठी की ना सिर्फ जमकर तारीफ की, बल्कि उनके लिए अपनी फिल्म का पॉपुलर डॉयलॉग भी बोला.

राहुल जब मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने जा रहे थे तब टीम के मालिक शाहरूख ने अपनी फिल्म का एक मशहूर डायलॉग, ‘राहुल, नाम तो सुना होगा कहा.’ इसे सुनकर कॉमेंट्रेंटर और प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले के साथ राहुल दोनों हंसने लगे.

कोलकाता ने त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारी के बाद चेन्नई को 168 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई 157 रन ही बना सकी. जीत के बाद शाहरूख ने टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा, “हमने कुछ रन कम बनाए थे लेकिन गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी. टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा किया. मुझे राहुल त्रिपाठी का जिक्र करना होगा, नाम तो सुना था.. काम उससे भी कमाल है.

राहुल नाम तो सुना होगा. यह डायलॉग शाहरूख की 1997 में आई मशहूर फिल्म दिल तो पागल है का है. राहुल त्रिपाठी ने मैच के बाद शाहरूख खान के अंदाज में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया.

राहुल त्रिपाठी ने शाहरूख खान से मुलाकात को अपने सपने के सच होने जैसा बताया. राहुल ने कहा कि शाहरूख खान से मुलाकात होना उनकी जिंदगी की एक बड़ी उपलब्धि की तरह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *