जेबीआईटी में अभियंता दिवस मनाया गया
जेबीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में अभियंता दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान देश के भावी अभियंताओं को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता डा. बृज मोहन शर्मा ने कहा कि भारत में कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर वर्ग है, जो राष्ट्र के निर्माण में निरंतर अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित एम विश्वेश्वरैया की जयंती पर हर साल 15 सितंबर को भारत में अभियंता दिवस मनाया जाता है। कहा कि देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने भावी अभियंताओं को विश्वेश्वरैया के आदर्शों से सीख लेने की सलाह दी। इस दौरान संदीप सिंघल, रजत, डा. अमित कुमार बंसल, डा. वीके सिंह, डा. विशांत कुमार, डा. एकके अरोड़ा, डा. संजीव गिल, किशोर भट्ट आदि मौजूद रहे।