शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिए
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिव प्रसाद सेमवाल ने गुरुवार को 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सौंदर्यीकरण करने और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन्स इंडिया और अभिप्रेरणा फाउंडेशन को अपने कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन्स इंडिया और अभिप्रेरणा फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। इनके कार्य से हरिद्वार के राजकीय विद्यालयों को एक नयी दिशा प्रदान हुई है। इस अवसर अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद, पिंकी प्रसाद, अमित वर्मा आदि मौजूद थे।