Sat. Nov 16th, 2024

सिंगल यूज प्लॉस्टिक को लेकर किया जागरूक

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एसडीएम नरेंद्रनगर ने अधिकारी-कर्मचारियों सहित व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी राजकीय, गैर राजकीय कार्यालयों सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम से बैठक में उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई।

गुरुवार को नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने नगर पालिका, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने सभी को अपने कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें नगर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। एसडीएम ने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग ना करने की अपील की। इसके उपरांगत शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नपा अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व ईओ अमरजीत कौर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करते हुए वार्ड संख्या 3 में पॉलीथिन सफाई अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *