हैंडबाल में भारती शिक्षा निकेतन बना विजेता
जनपदस्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के अंडर 14 और 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला ने जीत हासिल की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ने बच्चों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।
देहरादून के लक्ष्मण विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में चकजोगीवाला की टीम ने लक्ष्मण विद्यालय को 8-1 से शिकस्त दी। जबकि फाइनल मुकाबले में राइंका नालापानी को 5-3 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में चकजोगीवाला की टीम ने राइंका वैसोगिलानी को 11-1 से तथा फाइनल में गुरुरामराय नेहरुग्राम को 7-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं नालंदा शिक्षण संस्थान खदरी में संपन्न हुई जनपदस्तरीय योगासन प्रतियोगिता के अंडर 14 और अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में चकजोगीवाला के दस में से नौ बच्चों का चयन अल्मोड़ा में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें आयुष चौहान, आर्यन नेगी, आयुष सिंह, सोनाक्षी राणा, अंशिका रावत,अनुष्का,अतुल सिंह, सौरव रावत और हिमांशी राणा शामिल हैं। प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान ने बताया उनकी दो पूर्व छात्राओं दिशा व साक्षी का चयन अटल उत्कृष्ट राइंका छिद्दरवाला अंडर 19 राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।