सतत विकास लक्ष्यों की दी जानकारी
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में रिखणीखाल सभागार में सतत विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकोसिस्टम व अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मौजूद लोगों को कई जानकारी दी गई। कार्यशाला में अपर संख्याधिकारी रणजीत सिंह व राजेंद्र कुमार द्वारा 17 सतत विकास लक्ष्यों, उनके 169 लक्ष्यों की अवधारणा एवं प्रक्रिया और एसडीजीएस विजन को हासिल करने हेतु 7 वर्षीय स्ट्रेटजी, 3 वर्षीय एनुअल एक्शन प्लान एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना व जिला पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि सीपीपीजीजी द्वारा डैशबोर्ड के माध्यम से जिलों की प्रतिमाह रैंकिंग एवं नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान सतत विकास लक्ष्यों की थीम आधारित प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को एसडीजीएस ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान के रूप में पहुंचाने की अपेक्षा की गई। कार्यशाला के बाद स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ब्लाक परिसर व आसपास के स्थानों में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य जिला योजना शालिनी बलोदी ने की ।