Fri. Nov 1st, 2024

सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर ‘हीरो’ का बांसुरी वाला सीन रीक्रिएट करने के लिए जैकी श्रॉफ ने मनीष पॉल को दिया अपना ‘बंदाना’

????????????????????????????????????

ज़ी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के शानदार कंटेस्टेंट्स अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गए हैं। अमोल पालेकर, अन्नू कपूर और रणधीर कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ उस सदाबहार दौर का जादू जगाते हुए 80 का दशक सेलिब्रेट करने के बाद यह पॉपुलर रियलिटी शो अब अपने ग्रैंड फिनाले एपिसोड के लिए तैयार है। आने वाले फाइनल एपिसोड में जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, वहीं जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर और एक बार फिर सदाबहार एक्टर गोविंदा जैसे कुछ स्पेशल गेस्ट्स भी नजर आएंगे। इस दौरान जहां ये सभी कलाकार बॉलीवुड के कुछ छिपे हुए राज खोलेंगे, वहीं जैकी श्रॉफ भी अपनी फिल्म ‘हीरो’ का वो मशहूर बांसुरी वाला सीन रीक्रिएट करेंगे।

इस दौरान ‘बीड़ू’ नाम के एक पौधों के ठेले पर जोरदार एंट्री करते हुए जैकी श्रॉफ ने ‘डिंग डॉन्ग’ गाने पर डांस किया। इसके बाद जब कंटेस्टेंट ज़ैद अली ने ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ पर एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, तो जैकी श्रॉफ ने उनके पैर छुए और उन्हें अपना बंदाना (बड़ा-सा रुमाल) और एक सूफी टोपी दी और उनके साथ स्टाइल में रैंप वॉक भी किया। इतना ही नहीं, जैकी श्रॉफ ने अपने बंदाना लुक में फिल्म ‘हीरो’ का वो मशहूर बांसुरी वाला सीन भी रीक्रिएट किया। बाद में जब मनीष ने वही सीन दोहराने की कोशिश की तो उन्होंने मनीष के सिर पर वही बंदाना बांध दिया।

इस दिल छू लेने वाले पल में जैकी श्रॉफ ने बताया, “जब मैं बच्चा था, तब मेरी मां जब भी मेरे लिए खाना पकाती थी, मैं उनकी साड़ी का पल्लू पकड़कर उनके बाजू में खड़ा रहता था। उसी साड़ी से वो मेरे लिए ब्लैंकेट बनाती थी और तब से ही मुझे बंदाना और चुन्नी का बहुत शौक रहा है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मैं बांसुरी बजाना नहीं जानता, हालांकि सुभाष जी चाहते थे कि मैं 15 दिनों में बांसुरी बजाना सीख जाऊं। लेकिन इसका श्रेय बांसुरी वादक हरिप्रसाद जी को जाता है। मैंने तो सिर्फ इस पर अभिनय किया था और ऐसी कोशिश करने के लिए भी मैं माफी चाहूंगा।”

अब भला हीरो की वो मशहूर बांसुरी वाली धुन किसे पसंद नहीं!

जहां सभी कंटेस्टेंट्स सारेगामापा लिटिल चैंप्स के मंच पर आखिरी बार गाते हुए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे, वहीं हमारे जज भी अपनी बेमिसाल प्रस्तुति से मंच पर समा बांध देंगे। इस मौके पर सिंगर जावेद अली, ए. आर. रहमान को ट्रिब्यूट देकर दर्शकों का दिल जीत लेंगे, वहीं अल्का याग्निक की मधुर आवाज सभी को मंत्रमुग्ध कर देगी। कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स का आने वाला एपिसोड एक धमाकेदार प्रस्तुति के साथ समाप्त होगा।

ज्यादा जानने के लिए देखिए सारेगामापा लिटिल चैंप्स, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *