गोष्ठी में युवाओं को दी जानकारी
नेहरू युवा केंद्र द्वारा केवर्स गांव में विकास दिवस संगोष्ठी, स्वच्छता व पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कई जानकारियां दी गई केवर्स गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़वाली साहित्यकार महेशानंद ने स्टार्ट अप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास, उद्यमिता, डिजिटल इंडिया, कृषि ऋण योजना, किसान योजना आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार की ओर उन्मुख होना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट ने युवाओं को शैक्षिक स्तर को सुधारने के साथ ही स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण पर भी जागरुक किया। नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पारस रावत ने संचालन करते हुए नेहरु युवा केंद्र द्वारा आगे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी युवाओं को देते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से जुड़कर आप जिले से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस दौरान युवाओं द्वारा ग्राम पंचायत भवन के परिसर, गांव के रास्तों की सफाई के साथ ही पौधरोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कैलाश सिंह, स्वयंसेवी कविता पंवार, युवा मंडल सदस्य दीपक भंडारी, अजय सिंह, प्रकाश सिंह, शेखर नेगी, रजत रमोला आदि शामिल रहे।