रामनगर को हराकर उत्तरकाशी फाइनल में
दिनेशपुर। रुद्र यंग क्लब की ओर से आयोजित भवेश चटर्जी मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तरकाशी की टीम ने रामनगर की टीम को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार प्रदर्शन पर उत्तरकाशी की नेहा मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई।
शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में शुक्रवार शाम को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में उत्तरकाशी की स्ट्राइकर निकिता ने मध्यांतर से पहले दो मैदानी गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। रामनगर की टीम ने गोल उतारने का प्रयास किया लेकिन उत्तरकाशी के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव कर हर हमले को नाकाम किया। मध्यांतर के बाद हल्की बारिश के बीच फ्लड लाइट की रोशनी में हुए मैच में उत्तरकाशी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा।
नेहा ने लगातार दो गोल और करके टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी। यह बढ़त अंत तक कायम रही। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेहा को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। पुष्कर जोशी मुख्य निर्णायक रहे और संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया। इससे पहले प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन चटर्जी ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मुनस्यारी और हल्द्वानी के मध्य खेला जाएगा। वहां प्रतियोगिता के प्रायोजक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष काबल सिंह, रजत अरोरा, किशन विश्वास, महेश विश्वास, मनोज राय, विकास सरकार, नित्यानंद मंडल, काजल राय, दुलाल चक्रवर्ती, मृत्युंजय सरकार, अमित सक्सेना, दिवेंदु राय, राहुल विश्वास, प्रकाश अधिकारी, बृज किशोर मंडल, केशव कुमार, नैनी बढ़ाई आदि थे