भारत ने न्यूजीलैंड को सीरीज में 1-0 से हराया, सौरभ कुमार ने गेंदबाजी में बरपाया कहर
भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उनसे कीवी टीम को तीसरे और आखिरी अनौपचारिक टेस्ट में 113 रनों से हराया। सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। रविवार को बेंगलुरु में मैच के चौथे और आखिरी दिन न्यूजीलैंड ए की टीम दूसरी पारी में 302 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत-ए के लिए दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए।
भारत-ए ने न्यूजीलैंड ए को जीत के लिए 416 रन का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड ए की टीम अगर दिन भर बल्लेबाजी कर लेती तो मैच ड्रॉ हो जाता। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उसने अपने आखिरी पांच विकेट पर 50 रन के अंदर गंवा दिए। टीम 85.2 ओवर में 302 रनों पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले सौरभ ने 27.2 ओवर में 103 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। इस तरह सौरभ ने मैच में कुल नौ विकेट झटके।
जोए कार्टर ने लगाया शतक
इस सीरीज में बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर सके सरफराज खान ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड की सीनियर टीम में खेल चुके मार्क चैपमैन (45) को आउट किया। चैपमैन के अलावा रॉबर्ट ओडोनेल (19) को भी पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड ए के लिए सबसे ज्यादा जोए कार्टर ने 111 रन बनाए। उन्होंने चैपमैन के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। दोनों ने 20 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।
इससे पहले मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ए टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 20 रन बना लिए थे। उसे मैच के चौथे और अंतिम दिन जीत के लिए 396 रन बनाने थे। इससे पहले भारत ए ने पहली पारी में 293 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में सात विकेट पर 359 रन बनाए। न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में 237 रन बनाए थे।
रजत पाटीदार का शतक
भारत के लिए दूसरी पारी में फॉर्म में चल रजत पाटीदार ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने नाबाद 109 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूक गए। वह नर्वस नाइनटीज का शिकार हो गए। ऋतुराज ने 94 रन बनाए। सरफराज खान ने 63 और कप्तान प्रियांक पांचाल ने 62 रनों का योगदान दिया। राहुल चाहर 10, अभिमन्यु ईश्वरन चार और विकेटकीपर उपेंद्र यादव एक रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर खाता नहीं खोल पाए