गुरुकुल कांगड़ी विवि ने शिक्षकों के रिक्त पदों पर मांगे आवेदन
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों में शिक्षकों के रिक्त पद पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विश्वविद्यालय में वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में विवि प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि भेषज विज्ञान विभाग में डी-फार्मा के लिए तीन असिस्टेंट प्रोफेसर और भेषज विज्ञान विभाग में ही बी-फार्मा के लिए दो असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षकों की नियुक्ति तदर्थ पर निकाली गई है। इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 24 सितंबर को वॉक-इन इंटरव्यू कराए जाएंगे। वहीं, प्रबंधन अध्ययन संकाय विभाग में तीन असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग और रसायन विज्ञान विभाग में एक-एक तदर्थ शिक्षक की नियुक्ति निकाली गई है। इन सभी विभागों में तदर्थ शिक्षक की नियुक्ति के लिए एक अक्तूबर को वाक-इन इंटरव्यू कराए जाएंगे। इतिहास विभाग, अंग्रेजी विभाग और योग विभाग में एक-एक महिला तदर्थ शिक्षिका की नियुक्ति के लिए दो अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू कराए जाएंगे। इसके साथ ही नर्स महिला के लिए भी फिक्स मानदेय पर नियुक्ति कराई जाएगी। इसके लिए वाक-इन इंटरव्यू 24 सितंबर को आयोजित होगा। सभी रिक्त पदों पर कुलपति कार्यालय में वाक-इन इंटरव्यू कराए जाएंगे। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी सबंधित रिक्त पद के लिए पूर्ण योग्यता रखता है, वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विवि के वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी आपलोड कर दी गई है।