आईआईएम ने जरुरतमंद संस्थानों को दान की 35 लाख की पुस्तकें
काशीपुर। आईआईएम की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। संस्थान की ओर से 35 लाख रुपये मूल्य की पुस्तकों का दान उत्तराखंड के जरूरतमंद प्रबंध संस्थानों को उनके विकास में सहयोग करने के लिए किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईएम के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने किया। उन्होंने कहा काशीपुर आईआईएम हमेशा उत्तराखंड सहित पूरे देश की सेवा के लिए समर्पित है। डीन अकादमिक प्रो. माला श्रीवास्तव ने कहा कि आईआईएम काशीपुर आसपास के प्रबंध संस्थानों के पुस्तकालय को बड़े रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में पुस्तकों को शस्त्र रूप में उपयोग में लाया जाता है। पुस्तकों का अध्ययन बेहद आवश्यक है। वहीं केंद्र अध्यक्ष प्रो. कुणाल ने बताया कि इस डिजिटल युग में भी किताबों को कमजोर नहीं कहा जा सकता। डिजिटल ने सिर्फ उसका प्रारूप बदला है, किताबों का महत्व वही है।
पुस्तक अभियान से लाभान्वित होने वाले संस्थान पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट हल्द्वानी, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी काशीपुर, एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लॉ कॉलेज काशीपुर, आईएमईसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी रुद्रपुर शामिल हैं। इस मौके पर लाइब्रेरियन डॉ. आसिफ खान ने संस्थानों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद की जाएगी।