कांग्रेस विधायक मयूख महर ने दिया पीसीसी पद से इस्तीफा
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने मंगलवार को पीसीसी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए पीसीसी सदस्यों में जमीन स्तर पर कई सालों से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। जिन कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहनत कर पार्टी को जिताने का कार्य किया आज उन्हें ही पीसीसी से वंचित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि नई पीसीसी सूची में दूसरी विधानसभा के लोगों को पद दिया गया है जबकि उसी विधानसभा के उसी कार्यकर्ता को पद मिलना चाहिए था। विधायक ने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को पीसीसी में शामिल किया गया है जो वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपने बूथ तक से नहीं जिता पाए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पीसीसी की जिम्मेदारी देकर संगठन को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।
यह भी कहा कि उनके पास विधायक का पद है इसलिए पीसीसी की जिम्मेदारी अन्य कार्यकर्ताओं को मिलनी चाहिए। अन्य कार्यकर्ता को पीसीसी का पद मिलेगा तो संगठन और अधिक मजबूत होगा।