Wed. Apr 30th, 2025

आदित्य, ममता, आकाश और गुंजन सबसे तेज दौड़े

मानिला (अल्मोड़ा)। सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत आदर्श राइंका मानिला में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दम दिखाया।

जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार, जीवन सिंह, नितिन कुमार, बालिका वर्ग में ममता, निशा और अंकिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग की दौड़ में आकाश, अमन, मयंक गिरी, बालिका वर्ग में गुंजन, नेहा, सिमरन क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। गोला फेंक बालक जूनियर वर्ग में विनय सिराल, आदित्य कुमार, मनोज, बालिका वर्ग में पूजा, प्रीति, मानसी ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सेनामानूर के प्रधान प्रकाश पंत और टिटोली के सरपंच रघुवीर सिंह ने संयुक्त रूप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने समाजसेवी अर्जुन सिंह मनराल, मनोज मनराल ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अपनी तरफ से पुरस्कार देने की घोषणा की। चार संकुलों के 48 विद्यालयों ने भाग लिया। संचालन ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी जगत मनराल नें किया। वहां भुवन पपनै, उत्तम पाल, पुष्कर सिंह, भोला दत्त, विजय सिंह, मोहन सिंह राणा, रमेश चंद्र आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *