लैब टेक्नीशियन करेंगे आठ घंटे ड्यूटी
मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के क्रम में स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के रक्त के नमूने एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी की ओर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात लैब टेक्नीशियन प्रतिदिन आठ घंटे ड्यूटी करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के रक्त की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।