Sat. Nov 16th, 2024

विज्ञान गोष्ठी में किया छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन

लोहाघाट (चंपावत)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से राज्य स्तरीय विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया। सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर महानिदेशक (विद्यालयी शिक्षा) बंशीधर तिवारी, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक सीमा जौनसारी, निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) वंदना गर्ब्याल ने गूगल मीट के जरिये छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससीईआरटी के निदेशक डॉ.आरडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, एससीईआरटी के विभागाध्यक्ष प्रदीप रावत, सीईओ जितेंद्र सक्सेना, दिनेश खेतवाल ने किया। अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी की छात्राओं ने कुमाऊंनी बोली में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बाल वैज्ञानिक जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर के उत्कर्ष धपोला ने पंचेश्वर में प्रस्तावित बांध के निर्माण और पर्यावरणीय दृष्टि से इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाए। निर्णायक के रूप में केवीके की प्रभारी अधिकारी डॉ.अमरेश सिरोही, पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ.डीके राठौड़, डॉ.विनोद कुमार ने सहयोग किया।
नरेश राय, मंजू बाला, नवीन उपाध्याय के संचालन में आयोजित गोष्ठी में समिति के सदस्य डॉ.अनिल कुमार मिश्र, लता आर्य, कृष्ण सिंह ऐरी, दीपक सोराड़ी, डॉ.लक्ष्मी शंकर यादव, मनोज भाकुनी, डॉ.पारुल शर्मा, नवीन उपाध्याय, डॉ.अरुण तलनियां, शिवराज तड़ागी, कमल गहतोड़ी, डॉ.नवीन जोशी, अखिलेश श्रीवास्तव, नवीन ओली, प्रकाश उपाध्याय आदि ने विचार रखे। इस मौके पर डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट, प्राशिसं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, राशिसं जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा, जिला समन्वयक ललित मोहन बोहरा आदि मौजूद रहे।
गोष्ठी में 13 जिलों के 26 बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग
लोहाघाट (चंपावत)। राज्य स्तरीय विज्ञान गोष्ठी में उत्तराखंड के 13 जिलों के 26 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें अल्मोड़ा जिले से दीक्षा जोशी, नितिशा भंडारी, बागेश्वर से उत्कर्ष धपोला, अनीषा सिंह, चमोली से संदीली, कल्पना, चंपावत से प्रजाग्ता जोशी, अनुष पपनै, देहरादून से दीक्षा, जिकरा, हरिद्वार से अनुष्का पाल, सचिन तिवारी, पिथौरागढ़ से कार्तिक डसीला, अनुशिका सौन, पौड़ी से आदित्य देवरानी, प्रदीप्ति पसबोला, टिहरी से सचिन पुंडीर, नेहा, नैनीताल से हर्षिता जोशी, योगिता नेगी, रुद्रप्रयाग से प्रियांशी नेगी, अभय राणा, ऊधमसिंह नगर से प्रियांशी भट्ट, वरीशा खान, उत्तरकाशी से श्लोक, आनंद सिंह रावत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *