स्वच्छ आहार के रूप में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन 16 सितंबर से दो अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडल में अलग-अलग विषय को लेकर इस पखवाड़े को मनाया जा रहा है। इस क्रम में पखवाड़े का आठवां दिन ‘स्वच्छ आहार के रूप में मनाया गया।
शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल की वाणिज्य प्रबन्धक अंजू सिंह के निर्देशन में मंडल के हरिद्वार, देहरादून, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर वाणिज्य निरक्षकों ने सभी स्टाल, कैंटीन और ट्राली, ठेले आदि का निरीक्षण किया। वहीं वेंडरों के मेडिकल स्टोर पर हाईजीन और डस्टबीन की उपलब्धता आदि और कैंटीन की गहन सफाई आदि की जांच सभी स्टेशनों पर की। वहीं स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया गया। सीनियर डीसीएम कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि स्वच्छता के लिए स्वच्छ आहार का होना जरूरी है। स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य रेल कर्मियों और रेल में सफर करने वाले यात्रियों को सन्देश देना है, कि वह स्वच्छता के लिए ‘स्वच्छ आहार‘ पर भी ध्यान दें। आहार के स्वच्छ होने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।