बड़कोट में स्वच्छता अभियान चलाया
नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए पालिका कर्मी रोज प्रातः नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ इंडिया लीग कचरा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए कर्मियों ने वार्ड नम्बर एक में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया। नगर के वार्ड एक में स्थित हिमालयन चिल्ड्रन ऐकेडमी में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत के नेतृत्व में पालिका के सेनेट्ररी इन्सपेक्टर जयनन्द सेमवाल ने टोका-टाकी श्लोगन देकर कहा कि जो भी व्यक्ति किसी को कूड़ा फेकते हुए देखेगा तो, उसे टोका-टाकी जरूर करें। इसे दूसरे अर्थों में रोकटोक भी कहते हैं। जिससे हमारी आदत बन जाय कि जो भी कूड़ा फेंके, पॉलीथिन का प्रयोग करे, उसे हम रोकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निरन्तर हर एक वार्ड में प्रातः जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान भी चलेगा। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि यदि हमें बाहर गदंगी करता हुआ कोई व्यक्ति दिखे तो उसे हम अवश्य रोकेंगे। पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने सभी से अपील की है कि कूड़ा फेंकने वालो पर जरूर टोका-टाकी करे, स्वच्छता अभियान में हर जन मानस का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर पालिका कर्मचारी, जीरोवेस्ट के सुपरवाइजर नरेश राणा, सरिता रावत, विनोद रावत, आशीष, संजय, अंकित विद्यालय प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।