आज थम जाएगा प्रचार अभियान
पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर आज यानी शनिवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चुनाव की घोषणा से नामांकन की प्रक्रिया के बीच प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 26 सितंबर को मतदान होना है। शनिवार को प्रचार थम जाएगा। उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। फिलहाल हर जगह चुनावी शोर सुनाई दे रहा है। गांव, देहात में लाउड स्पीकरों में बज रहे गीतों के साथ उम्मीदवार अपने चुनाव-प्रचार में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे। एक-एक मतदाताओं की मनुहार करते हुए उन्हें अपने पाले में खींचने प्रयास में प्रत्याशी जुटे हैं।