शिक्षा और इंप्रूवमेंट के टिप्स बताए
अनुश्रुति एकेडमी फॉर द डेफ की ओर से डेफ वीक के अंतर्गत दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का रविवार को समापन हो गया। कांफ्रेंस में बधिर शिक्षा व बधिर बालकों के पुनर्वास से जुड़े देश-विदेश से आए विभिन्न विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इस विश्व स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन आईआईटी रुड़की के बॉयोसाइंस ऑडिटोरियम में किया गया। कांफ्रेंस के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कीनोट स्पीकर डॉ. जेएस सैनी ने किया। चंडीगढ़ से आए डॉ. सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए। दूसरी कीनोट स्पीकर डॉ. सोनाली धवन ने स्पीच एंड लैंग्वेज से संबंधित अपने टॉपिक में श्रवण बधिता के बारे में बताया। तीसरे कीनोट स्पीकर डॉ. निधि भटनागर ने भी स्पीच एंड लैंग्वेज इंप्रूवमेंट की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में रितु नागरा, डॉ. अंशुल जाजोदिया, विशाल वर्मा, शालिनी यादव, वैभव गोविंद राय, कुंदन श्वेतांग और अर्चना व स्तुति नारायण कक्कड़ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अनुश्रुति एकेडमी फॉर द डेफ आईआईटी रुड़की की समस्त प्रबंध समिति एवं समस्त अनुश्रुति स्टाफ मौजूद रहा।