Sat. Nov 16th, 2024

काशीपुर के औद्योगिक विकास का ब्लूप्रिंट बना सकता है आईआईएम!

काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर के विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर सकता है। आईआईएम फीड यूनिट के कार्यक्रम विकास 3.0 और उद्यमियों के बीच रविवार को हुई कार्यशाला में ब्लूप्रिंट पर चर्चा हुई। उद्यमियों ने कहा कि अगर आईआईएम काशीपुर के औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाएगा तो सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। उद्यमी पवन अग्रवाल ने कहा कि यह उद्योगों के विकास के लिए सुनहरा अवसर है। भारत में नया उद्योग लगाना बहुत सुगम है। इस समय स्थापित उद्योग किसी भी दशा में फेल नहीं होगा।

आईआईएम तीन महीने का उद्यमिता विकास कोर्स शुरू कर रहा है। इसके लिए रविवार को परिसर में कार्यशाला हुई। इसमें फीड के प्रो. सफल बत्रा ने कहा कि उद्यमिता के विकास के लिए विकास 3.0 नामक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दस सप्ताह के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ज्ञान का भंडार मिलेगा। प्रो. बत्रा ने कहा कि हम काशीपुर के लिए विकास के लिए नए-नए कार्यक्रम बनाते रहेंगे। फरवरी में सबसे बड़ा मेला होगा। इसमें स्टार्टअप संचालक और उद्यमी भी अपने स्टॉल निशुल्क लगा सकेंगे।

उद्यमी योगेश जिंदल ने कहा कि उद्योगों के लिए प्रेरणा, कार्य सौंदर्य और आराम जरूरी है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी प्रेरणा लेकर रुचि से कार्य करना चाहिए। व्यापार में हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान केजीसीसीआई के अध्यक्ष विनीत संगल, उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल, राजीव खरबंदा, आईआईएम फीड यूनिट के संजय, सूरज, पूजा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *