ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेथ ओवर में खूब पिटे भुवी और हर्षल फिर भी कप्तान रोहित ने किया समर्थन
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया की डेथ ओवर में गेंदबाजी की समस्या बरकरार रही। एशिया कप में टीम को इसी समस्या के कारण हार का सामना करना पड़ना पड़ा था। नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी टीम 208 रनों के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। डिसाइडर मैच में टीम इंडिया टॉस जीत गई नहीं तो यहां भी पहले बल्लेबाजी करती तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था। इस मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 39 रन खर्चे। इसके अलावा हर्षल पटेल ने केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की और 18 रन दिए। इन दोनों गेंदबाजों के इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने इनका समर्थन किया है।
रोहित ने कहा कि “इंजरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता है। वह दो महीने तक क्रिकेट से दूर थे। जब भी कोई गेंदबाज इंजरी से वापस आता है तो उसके लिए वापसी करना आसान बिल्कुल नहीं होता है। इसलिए मैं उन्हें इन तीन मैचों के प्रदर्शन से जज नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने पहले हमारे लिए और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कुछ अच्छे ओवर किए हैं। हम उनके क्वालिटी पर भरोसा करते हैं। यह जरूरी है कि हम उन पर विश्वास बनाए रखें। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपनी गलतियों से सीख कर वापसी करेंगे।
रोहित ने भुवनेश्वर कुमार के बारे में कहा कि “हर गेंदबाज के साथ ऐसा वक्त आता है।” उन्होंने कहा कि “टीम मैनेजमेंट उनसे बात कर रही है और उन्हें भुवनेश्वर की क्वालिटी पर भरोसा है।” उन्होंने कहा कि “यह केवल समय की बात है ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहले जो हमारे लिए किया है वह उस बात को भूल चुके हैं इसलिए जरुरत है कि हम उन पर भरोसा बनाए रखें।”
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार नहीं होंगे और वह इस दौरान एनसीए में होंगे। वह सीधे वहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।