लोक कलाकार महासंघ के गोपाल प्रदेश अध्यक्ष बने
अल्मोड़ा। रामनगर में हुए लोक कलाकार महासंघ के तृतीय अधिवेशन में महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
इसके तहत अल्मोड़ा के गोपाल सिंह चम्याल अध्यक्ष, ममता वाणी भट्ट महिला उपाध्यक्ष, चंचल रावत उपाध्यक्ष, भुवन जोशी महासचिव, किशन लाल कोषाध्यक्ष, बंटी राणा, नवीन रसीला उपसचिव, रीना कुमारी महिला उपसचिव, गिरीश सनवाल, नंदकिशोर प्रवक्ता, चंदन नेगी सांस्कृतिक सचिव, सुंदर बहादुर संगठन मंत्री, सोमेश्वर के मदन मोहन सनवाल मीडिया प्रभारी, रितेश जोशी कार्यकारी सदस्य चुने गए। संरक्षक और सलाहकार समिति में दीवान कनवाल, हेमराज बिष्ट, प्रह्लाद मेहरा, चंदन बोरा, गोकुल बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, विनोद कुमार, विमला बोरा, बलदेव आगरी शामिल हैं।
लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से लोक कलाकारों के लिए रोजगार नीति बनाई जानी चाहिए। सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए छूटे सांस्कृतिक लोक दलों का ऑडिशन सूचना निदेशालय शीघ्र कराए। संस्कृति निदेशालय में सांस्कृतिक दलों के लंबित बिलों का भुगतान जल्द करा सांस्कृतिक लोक दलों को जीएसटी के दायरे से हटाने की मांग की गई।