ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों को अतिवृष्टि प्रभावित गांवों में जाने के निर्देश दिए
ब्लॉक प्रमुख ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने और नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रशासन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रभावित गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित गांवों में अधिकारियों के नहीं पहुंचने की शिकायतें जनप्रतिनिधि और ग्रामीण कर रहे हैं। गांवों में बिजली, पानी की आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों को पशुओं की हानि होने के साथ ही खेत बह चुके हैं। कहा कि साहिया क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। प्रशासन की गैरमौजूदगी में ग्रामीण खुद ही जन जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, जल निगम, ऊर्जा निगम के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गांवों में जाकर नुकसान का आकलन करने और ग्रामीणों को उचित सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बिजली, पानी, यातायात सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम सौरभ असवाल, सहायक अभियंता मुकेश कुमार, प्रताप नेगी, वरुण अग्रवाल, एके गौतम, मकान सिंह, यशपाल सिंह, ब्रह्मदत्त डोभाल आदि मौजूद रहे।