स्वागत कार्यक्रम:चेयरमैन नरेंद्र कच्छावा का किया स्वागत
नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कच्छावा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बैंक महाप्रबंधक हरीश शर्मा ने बताया कि पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला, चैनाराम कच्छावा, इकबाल हुसैन, नरेंद्र देवड़ा व राजकुमार आचार्य ने बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष कच्छावा व संचालक सदस्य संजय सारस्वत का माल्यापर्ण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्व सभापति सांखला ने बैंक प्रगति की सराहना करते हुए बैंक के उत्तरोतर विकास की कामना की। साथ ही संचालक मंडल की प्रथम बैठक में बैंक हित में लिए गए प्रस्तावों की सराहना की। स्वागत समारोह में बैंक के सभी कर्मचारी-अधिकारी भी उपस्थित रहे