प्रतापनगर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग
टिहरी बांध की झील तथा आसपास के क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ के लिये सरकार की ओर से बनाई गई योजना में बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की उपेक्षा किये जाने पर प्रतापनगर के लोगों में रोष जताया है। स्थानीय लोगों ने प्रतापनगर को भी पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की है।
टिहरी बांध की विशाल झील बनने के बाद से प्रतापनगर क्षेत्र अलग थलग पड़ है, सरकार की ओर बांध की झील के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये योजना तैयार की जा रही है, लेकिन नई पर्यटन योजना में प्रतापनगर को शामिल न किये जाने स्थानीय लोगों में रोष बना है। प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने बताया कि पर्यटन विभाग को उनके पूर्व में आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया गया थी, लेकिन प्रतापनगर को पर्यटन योजना में शामिल नहीं किया गया है। झील को पर्यटक हब बनाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये की कार्ययोजना स्वीकृति की गई, लेकिन प्रतापनगर की ऐतिहासिक धरोहर राजमहल और झील से सटे गांवों की उपेक्षा की जा रही है। पूर्व क्षेपंस महावीर पंवार, लक्ष्मी प्रसाद, कुशाल सिंह मिश्रवाण आदि लोगों ने कहा प्रतापनगर क्षेत्र में कई पर्यटक स्थल है, लेकिन लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने सरकार से उक्त योजना से प्रतापनगर क्षेत्र को जोड़ने की मांग की है, ताकि प्रतापनगर का विकास हो सके,और लोगों स्वरोजगार मिल सके।