Sun. Apr 27th, 2025

अभ्यास मैच में बागेश्वर की प्रेमा ने दिखाया फिरकी का कमाल

बागेश्वर। जिले के सुमटी गांव निवासी उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम की सदस्य प्रेमा रावत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व चल रहे अभ्यास मैच में अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए दो विकेट झटके। उन्होंने चार ओवर के कोटे में 24 रन दिए। हालांकि बल्लेबाजी में उनका नंबर नहीं आया।

काशीपुर की हाइलैंडर स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में सोमवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीनियर महिला टीमों के बीच अभ्यास मैच खेला गया। उम्मीद के मुताबिक प्रेमा को अंतिम एकादश में जगह मिली। कप्तान एकता बिष्ट ने प्रेमा को गेंदबाजी का मौका दिया। प्रेमा ने मौके का भरपूर लाभ उठाया और शानदार गेंदबाजी की। मैच में कप्तान एकता बिष्ट ने भी दो विकेट झटके।

पहले खेलते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम उत्तराखंड की शानदार गेंदबाजी के आगे खुलकर नहीं खेल पाई और चार विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना सकी। हालांकि उत्तराखंड के बल्लेबाज इस स्कोर तक नहीं पहुंच सके और 20 ओवर में टीम आठ विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सके।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल का कहना है कि प्रेमा ने उम्मीद के मुताबिक खेल दिखाते हुए इसी महीने होने वाली प्रतियोगिता के अंतिम एकादश में शामिल होने का दावा ठोक दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *