राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पहुंचे डूंगरपुर:साहित्य अकादमी के कार्यक्रम की दी जानकारी, बोले- प्रदेश स्तर पर होंगे साहित्यकार सम्मेलन
डूंगरपुर राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव सहित जिले के साहित्यकारों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष सहारण ने राजस्थान साहित्य अकादमी के संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी।
दुलाराम सहारण ने बताया कि राजस्थान के सभी साहित्यकारों को अकादमी से जोड़ने के लिए वे हर जिले में जाकर साहित्यकारों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकादमी साहित्यकारों का मान-सम्मान बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है। आगामी दिनों में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर साहित्य सम्मेलन आयोजित कर साहित्यकारों को उचित मंच प्रदान किया जाएगा। साहित्य सम्मेलनों के माध्यम से युवा साहित्यकारों और वरिष्ठ साहित्यकारों का संगम होगा। युवा साहित्यकार अपने वरिष्ठ साहित्यकारों से प्रेरणा ले सकेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश पंचाल ने राजस्थानी भाषा की मान्यता की बात कहते हुए इसके लिए प्रयास करने की अपील की।