Fri. Nov 15th, 2024

निरीक्षण का दौर:कलेक्टर, एडीए आयुक्त ने छह निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया

अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्याें का बुधवार काे जिला कलेक्टर अंशदीप व एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने औचक निरीक्षण किया। दाेनाें ने छह से अधिक स्थानों पर कार्याें की जांच की। जांच के दौरान निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों की ओर से मटेरियल किस प्रकार का काम में लिया जा रहा है। मौके पर कितने श्रमिक काम कर रहे हैं। निर्माण कार्य पूरा हाेने सहित अन्य चीजों व ड्राइंग के अनुसार काम हा़े रहा है या नहीं। इन सभी बिंदुओं काे मौके पर जांचा परखा गया।

एडीए की ओर से शहर में कायड़ में नए मेडिकल काॅलेज के भवन, जयपुर राेड पर आरपीएससी के सामने एडीए की नई बिल्डिंग, जेएलएन अस्पताल में सर्जिकल ब्लाॅक, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में खेल मैदान, हाेकरा में होटल व रिसोर्ट के लिए राेड निर्माण, पुष्कर में प्रवेश द्वार, हर्बल गार्डन के निर्माण कार्याें का जायजा लिया। सुबह साढ़े नाै बजे शुरू हुआ निरीक्षण शाम तक चलता रहा। ठेकेदारों काे समय पर काम पूरा करने के निर्देश जारी दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता साहेब राम जोशी व अन्य अधिकारी भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *