Sat. Nov 16th, 2024

अतिथि शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी हो

प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अतिथि शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है। प्रदेश सरकार से शीघ्र प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग उठाई है। चेताया कि सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

गुरुवार को चंद्रेश्वरनगर में प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों को 2020 की भर्ती के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची से भरने की मांग पिछले तीन साल से कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही, इससे प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश है।

संघ के प्रांतीय प्रवक्ता धर्मप्रकाश नौटियाल ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की दूसरी सूची जारी करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनके हितों की उपेक्षा कर रही है। बताया कि प्रदेश सरकार ने फरवरी 2020 में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के लिए 5034 पदों पर अतिथि शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें वर्तमान में 2200 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। एक स्वर में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से अतिथि शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की, ताकि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शीघ्र दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हुई तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। मौके पर गुणानंद आर्य, अभिषेक भट्ट, आरती शर्मा, मंजू कोठारी, आशुतोष व्यास आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *