Sat. Nov 16th, 2024

10 अक्तूबर से डाकपत्थर बैराज मैदान में शुरू होगी मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन डाकपत्थर बैराज मैदान में होगा। इस बार प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी कालसी ब्लॉक को मिली है। गुरुवार को जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की खेल पत्रिका का विमोचन किया गया।

विमोचन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत और जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होगा। उन्होंने बताया कि कालसी ब्लॉक को पहली बार जनपद स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। जिला खेल समन्वयक लेखराज ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। खिलाड़ियों के भोजन और रहने की व्यवस्था नजदीकी विद्यालयों में की गई है। जिन विद्यालयों में खिलाड़ियों का ठहराया जाएगा, उनमें पर्याप्त शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल संचालन और आयोजन के लिए कई उपसमितियां गठित की गई हैं। बताया कि सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आने वाले शिक्षकों को स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान शिक्षक सहकारी समिति के निदेशक कुलदीप सिंह तोमर, प्राशिसं के ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, जूहा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान, पीतांबर सिंह तोमर, दिनेश रावत, राकेश राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *