विकासनगर, चकराता बने कबड्डी के चैंपियन
समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक स्तर की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में हो रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग के मुकाबले संपन्न कराए गए। अंडर-14 वर्ग और अंडर-17 वर्ग में विकासनगर, अंडर-19 वर्ग में चकराता चैंपियन बने।
प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह और प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने की सलाह दी। अंडर-14 वर्ग पहला सेमी फाइनल कालसी और सहसपुर के बीच संपन्न हुआ जिसमें कालसी ने 17-15 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइलन में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में विकासनगर और चकराता की टीम आपने-सामने थी। विकासनगर ने 15-12 के अंतर से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में विकासनगर ने 22-18 के अंतर से कालसी को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-17 वर्ग के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में कालसी ने 18-12 के अंतर से चकराता को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विकासनगर ने 20-15 के अंतर से सहसपुर पर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में विकासनगर ने 27-15 के अंतर से चकराता को हराकर जनपद चैंपियन के खिताब पर कब्जा किया। अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चकराता और कालसी की टीम आमने सामने थीं। कालसी ने 15-10 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया। दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में विकासनगर ने 20-17 के अंतर से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में चकराता ने 22-19 के अंतर से विकासनगर को हराया और कबड्डी का जनपद स्तरीय सिरमौर बना।