Fri. Nov 15th, 2024

बालोतरा में पहली बार ADM की स्वीकृति:अश्वनी के पवार होंगे एडीएम, डेढ़ वर्ष पहले स्वीकृत हुआ था कार्यालय

बालोतरा प्रदेश सरकार के बजट घोषणा में बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय स्वीकृत करने के बाद सरकार ने अब अधिकारी की नियुक्ति की है। इससे अब सरकारी योजनाओं की क्रियानीति बेहतर तरीके से होगी। वहीं जन समस्याओं का समाधान त्वरित होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इससे बालोतरा के जिला बनने की उम्मीद बढ़ी है। इससे आमजन उत्साहित है।

बालोतरा व क्षेत्र में बीते वर्षों में आबादी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लंबे समय से अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। इस पर सरकार ने करीब डेढ़ वर्ष पहले यह कार्यालय स्वीकृत किया था, लेकिन लंबे समय तक कार्यालय में अधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी। इससे जन समस्याओं का समाधान त्वरित नहीं होने के साथ सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग अच्छी तरह नहीं होने से योजना लाभ से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा था। बालोतरा व क्षेत्र से बाड़मेर अधिक दूर होने पर लोग यहां नहीं पहुंच पाते थे। इससे समस्याओं का समाधान समय पर नहीं होने से इन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

सरकार के अब अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद पर नियुक्ति करने से जहां एक और जन समस्याओं का समाधान तत्परता से होगा। सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग सही होने से आमजन को इनका लाभ मिलेगा। इसके अलावा इससे बालोतरा के जिला बनने की उम्मीद है, अभी अब और अधिक मजबूत हुई है।

यह रहेगा कार्यक्षेत्र

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एडीएम की स्वीकृति के बाद पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, गिड़ा, बायतु, सिणधरी एवं कल्याणपुर तहसील सम्मिलित रहेगी। जिससे आम आवाम को ज्यादा दूरी तय कर बाड़मेर नहीं जाना पड़ेगा।

यह मिलेगी सुविधा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एसडीएम की स्वीकृति कल देर रात्रि आदेश के बाद हो गए थे। उसके पश्चात बालोतरा सहित आसपास की जनता में मन में एक ही सवाल था। एडीएम की स्वीकृति के बाद क्या कार्य होंगे। वहीं स्वीकृति के बाद इसमें राजस्व विभाग वे मामले जो जिला स्तर पर एडीएम की स्वीकृति के लिए बाड़मेर भेजे जाते थे।

अब स्थानीय स्तर पर निस्तारण होंगे तथा इससे काश्तकारों की भूमि के विवाद, नामांतरण, भूमि किस्म परिवर्तन, खेतों के रास्तों, आम रास्तों, ग्राम पंचायतों के आबादी भूमि आदि के प्रकरणों का निस्तारण हो पाने से आमजन को सीधा फायदा बालोतरा में ही मिलेगा।

अश्विनी के पवार होंगे अतिरिक्त जिला कलेक्टर

बीती देर रात्रि कार्मिक विभाग ने एक साथ 201 RAS तबादला सूची जारी की। बालोतरा में पहली बार एडीएम की स्वीकृति की गई। वहीं बालोतरा जिला बनने की दौड़ में चल रहे बालोतरा में पहली बार एडीएम पद पर आरएएस अधिकारी अश्विनी के पंवार को लगाया गया है। पंवार एसडीएम बिछीवाड़ा (डूंगरपुर) कार्यरत थे।

स्थानीय विधायक मदन प्रजापत का कहना है कि हमारा एक ही मकसद है कि विकसित पचपदरा सुरक्षित पचपदरा एडीएम ऑफिस की स्वीकृति हुई है। इसलिए सीएम गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। स्वीकृति हुआ और अभी नए एडीएम की नियुक्ति हुई है। इनसे आमजन को बहुत बड़ा फायदा होगा। ज्यादा दूर बाड़मेर नहीं जाना पड़े, तमाम तहसीलों का कार्य बालोतरा में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *