पौधरोपण:कृषि कॉलेज में स्वच्छता, पौधरोपण व जागरुकता गतिविधियां शुरू
टोंक झिलाय| कृषि महाविद्यालय झिलाय में स्वच्छ भारत अभियान द्वितीय के तहत स्वच्छता, पौधरोपण व जागरुकता गतिविधियों की शुरुआत की गई। अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने बताया कि गुरुवार से कॉलेज के प्रथम व द्वितीय वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान कर सफाई अभियान से शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मानव में स्वच्छता की पद्धतियां व योग के साथ ’सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं निषेध’ के बारे में जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौध रोपण किया।
उन्होंने कहा कि पौधों की हरियाली से वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और तापमान नियन्त्रित रहता है। एनएसएस प्रभारी डॉ. बबीता डीगवाल ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया तथा कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता में हमारी युवा पीढी का महत्वपूर्ण योगदान है।