रोनाल्डो का जादू गायब! छह मीटर की दूरी से नहीं कर सके गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड हारते-हारते बचा
पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके पैरों का जादू गायब हो गया है। वह छह मीटर की दूरी से भी गोल नहीं कर पा रहे हैं। यूईएफए यूरोपा लीग में वह साइप्रस की अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम ओमोनिया निकोसिया के खिलाफ इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए एक भी गोल नहीं कर सके। उनकी टीम किसी तरह मैच में हारते-हारते बची।
मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ग्रुप-ई के अपने तीसरे मैच में ओमोनिया के खिलाफ किसी तरह 3-2 से जीत हासिल करने में सफल रही। उसके तीन मैचों में दो जीत के साथ छह अंक है। वह अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। उससे आगे शीर्ष पर स्पेनिश क्लब रियाल सोसिदाद है। उसके तीन मैचों में नौ अंक हैं। यूनाइटेड के लिए मैच में मार्कस रैशफोर्ड ने दो और एंथोनी मार्सियाल ने एक गोल किए। वहीं, ओमोनिया के लिए करीम अंसारीफार्ड और निकोलस पेनायिटू ने एक-एक गोल किया।
रोनाल्डो का क्लब के लिए सीजन का यह नौवां मैच था। वह अब तक एक गोल ही कर सके। वह गोल भी पिछले मैच में शेरिफ के खिलाफ पेनल्टी पर आया था। इसका मतलब यह हुआ कि रोनाल्डो इस सीजन में एक भी फील्ड गोल नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि उन्हें अब मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम में लगातार मौके भी नहीं मिल रहे हैं। वह कुछ मैचों में बेंच पर बैठे रहे हैं। वहीं, कुछ मुकाबलों में रोनाल्डो को शुरुआती प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया। वह सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे।
रोनाल्डो मैच में सीजन के अपने नौ मैचों में चौथी बार शुरुआती प्लेइंग-11 में शामिल हुए। वह पूरे 90 मिनट खेले। गोल करने के कई प्रयास रोनाल्डो ने किए, लेकिन असफल रहे। 77 मिनट में उनके पास सुनहरा मौका था। डिएगो डालोट ने रोनाल्डो को पास दिया। वह गोलपोस्ट के एकदम सामने खड़े थे। रोनाल्डो के पास करीब छह मीटर की दूरी से आसान गोल करने का अवसर था। वह ऐसा नहीं कर सके। गेंद गोलपोस्ट के खंभे से टकराकर वापसी आ गई। रोनाल्डो ने इस मैच में रैशफोर्ड के लिए एक गोल असिस्ट किया।