सुहावने मौसम में पर्यटकों ने उठाया राफ्टिंग का लुत्फ
शुक्रवार को योगनगरी ऋषिकेश का मौसम सुबह से ही सुहावना बना रहा है। हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में काले बादलों का डेरा रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुहावने मौसम में पर्यटकों का राफ्टिंग के प्रति खासा क्रेज देखने को मिला। इस दौरान ब्रह्मपुरी से रामझूला तक सैकड़ों रंग-बिरंगी राफ्टें गंगा की तेज लहरों में अठखेलियां करती नजर आईं। दिल्ली-एनसीआर से आए पर्यटकों ने भी मौसम का लुत्फ उठाया। राफ्ट संचालक जीतपाल, मुकेश कंसवाल, पंकज अग्रवाल ने बताया कि मौसम में हल्की ठंड होने के बावजूद पर्यटकों में राफ्टिंग को लेकर रोमांच रहा। राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से काफी नीचे है। लिहाजा, शुक्रवार को रिवर राफ्टिंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं आयी।