शतरंज में 5 खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा
ओआईएमटी संस्थान ऋषिकेश में वीर माधव सिंह उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शह और मात के इस खेल में 18 में से 5 खिलाडी टॉप पर रहे। इनका चयन नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए किया गया।
सोमवार को शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ ओआईएमटी निदेशक डॉ. विकास गैरोला और डीन प्रमोद उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। डा. गैरोला ने कहा कि शतरंज एक दिमाग का खेल है, जो निरंतर स्थायित्व एवं बुद्धिमता का प्रतीक होता है। शतरंज खेल से मानसिक विकास में वृद्धि होती है।
डीन उनियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान टीएचडीसी, शिवालिक, बीएफआईटी, माया कॉलेज, डीबीआईटी, एसएसआई के 18 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शह और मात के इस खेल में पांच खिलाड़ी क्षितिज ढौंडियाल, बादल चौरसिया, मनीष सिंह मेहरा, आयुष्मान रौनियार, अविनाश कुमार टॉप पर रहे। उनका चयन नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा नामित खेल पर्यवेक्षक के रूप में विकास चौहान के सानिध्य में शतरंज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के रेफरी सोमदत्त, हरीकृष्ण, शेर सिंह थापा, पुनीत असवाल रहे। मौके पर खेल प्रभारी सुनील रावत, डा. अपूर्व त्रिवेदी, नवीन द्विवेदी, डा. संतोष डबराल, कैलाश जोशी, डा. राजेश मनचंदा, अनिल रणाकोटी, मुकेश शर्मा, अभिषेक, अजीत नेगी, अभिषेक बडोनी, मुकेश रणाकोटी, अमित बडोनी आदि मौजूद रहे।