महिला एशिया कप : महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका पांचवीं बार आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी
महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार को दोपहर एक बजे से बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले का सपना अधूरा रह गया। अब भारत और पाकिस्तान की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवीं बार आमने-सामने होगी।
महिला एशिया कप का आठवां संस्करण
यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण है और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है। 2004 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया। वहीं, 2012 से अब तक इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2004 में महिला एशिया कप का पहला संस्करण श्रीलंका में खेला गया था। तब भारत ने टॉप पर रहकर टूर्नामेंट 5-0 से जीता था। फिर 2005 महिला एशिया कप से यह नॉकआउट राउंड के हिसाब से खेला जाने लगा। तब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला गया था