नशे के खिलाफ अभियान में दून विवि भी साथ : प्रो. डंगवाल
आजादी के अमृत महोत्सव एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत दून विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय क्विज कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इसकी थीम ड्रग्स का करें त्याग रही। क्विज में दून विश्वविद्यालय, डीआईटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
दून विश्वविद्यालय के डिजाइन विभाग के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने लघु नाटक का मंचन किया। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि ड्रग्स के अभिशाप से युवाओं को बचाने के लिए दून विश्वविद्यालय प्रयासरत है। विश्वविद्यालय ने एक टास्क फोर्स गठित की है। जो जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ दून विवि के मनोविज्ञान विभाग के साथ मिलकर विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है। प्रो. डंगवाल ने उत्तराखंड पुलिस की ओर से 30 अक्तूबर 2022 को होने वाली देहरादून मैराथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रो. हर्ष डोभाल ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यामार ड्रग्स पैदा करने के लिए कुख्यात हैं। नेपाल के साथ खुली सीमा होने के कारण वहां से ड्रग्स सप्लाई और मानव तस्करी की आशंका बनी रहती है। मानसिक स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि मानसिक समस्याओं पर खुलकर बात करने की जरूरत है। डॉ. सुनीत नैथानी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रीना सिंह, डॉ. राजेश भट्ट ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. राशि मिश्रा, यशवी, डॉ. स्वाति सिंह, दीपक, आयुषि, निशिता, बिपाशा, महक, रिदम नेगी, संचित, श्रेया मेहता आदि उपस्थित थे।